Saturday, October 19, 2013

सावधान! दिल्ली की हवा में घुला है कैंसर का जहर

सावधान! दिल्ली की हवा में घुला है कैंसर का जहर

आज तक ब्यूरो [Edited By: कुलदीप मिश्र] | नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2013 | अपडेटेड:12:37 IST

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण
दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण
अगर आप दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों में रहते हैं तो सावधान हो जाइए. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, बंगाल, झारखंड वगैरह में भारी मात्रा में प्रदूषण फैलाने वाले खतरनाक तत्व बड़ी मात्रा में हैं जिनसे कैंसर होता है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, सरकारी संगठन सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के 2010 के आंकड़ों से पता चलता है कि कोलकाता और दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषण है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के 2009-10 के आंकड़ों के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस तरह के वायु प्रदूषण को उसी वर्ग में रखा है जिसमें तम्बाकू, अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन और प्लूटोनियम हैं और जो कैंसर पैदा करने के लिए जाने जाते हैं.
आईसीएमआर के आंकड़ों से पता चलता है कि 2009-11 में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में फेफड़ों में कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. सीएसई की डायरेक्टर सुनीता नारायण ने कहा कि हमें वायु प्रदूषण से निबटना होगा क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य पर सीधा आक्रमण कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कारों के लिए यूरो-4 मानदंड अनिवार्य करना होगा और कारों की संख्या पर नियंत्रण करना होगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना होगा.